झारखण्ड अनुसूचित जनजाति शिक्षण उत्थान कार्यक्रम

अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग

झारखण्ड राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के माध्यम से “झारखण्ड अनुसूचित जनजाति शिक्षण उत्थान कार्यक्रम” प्रारंभ किया गया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य के मेधावी एवं प्रतिभाशाली अनुसूचित जनजाति (ST) विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं — जैसे JEE (इंजीनियरिंग) तथा NEET (मेडिकल) — की तैयारी हेतु विश्वस्तरीय एवं पूर्णतः निःशुल्क कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराना है।

यह योजना झारखण्ड सरकार की एक दूरदर्शी पहल है, जिसका लक्ष्य है कि राज्य के जनजातीय विद्यार्थी अपनी आर्थिक स्थिति की परवाह किए बिना, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें तथा अपने सपनों को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ें।

कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 300 विद्यार्थियों को मल्टीपरपज़ हॉल-कम-ट्रेनिंग सेंटर, हिन्दपीरी, राँची में आवासीय कोचिंग सुविधा प्रदान की जा रही है। यहाँ एक वर्षीय एवं द्विवर्षीय दोनों प्रकार के कोचिंग कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन मोशन एजुकेशन, कोटा — जो झारखण्ड सरकार द्वारा अनुमोदित संस्था है — के सहयोग से किया जा रहा है।

सभी चयनित विद्यार्थियों को कोचिंग के साथ-साथ निम्नलिखित सुविधाएँ पूर्णतः निःशुल्क प्रदान की जा रही हैं —

  • विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा नियमित एवं उन्नतस्तरीय शिक्षण,
  • सुरक्षित एवं सुसज्जित आवास व्यवस्था,
  • पौष्टिक एवं संतुलित भोजन,
  • अध्ययन सामग्री एवं ई-कॉन्टेंट से युक्त टैबलेट,
  • सतत शैक्षणिक एवं मानसिक मार्गदर्शन।

यह कार्यक्रम झारखण्ड सरकार की शैक्षणिक समानता, सशक्तिकरण और उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
इस पहल के माध्यम से राज्य के जनजातीय युवा अब डॉक्टर एवं इंजीनियर बनने के अपने सपनों को साकार कर रहे हैं और झारखण्ड के साथ-साथ राष्ट्र के विकास में सक्रिय योगदान दे रहे हैं।

योजना का उद्देश्य
Read More
योजना के लाभ
Read More
योग्यता मापदंड
Read More
चयन प्रक्रिया
Read More
कैसे आवेदन करें
Read More
छात्रावास सुविधा (केवल अनुसूचित जनजाति (ST) छात्रों के लिए)
Read More
योजना से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश
Read More
मेरिट सूची / परिणाम – झारखण्ड अनुसूचित जनजाति शिक्षण उत्थान कार्यक्रम 2025
Read More
योजना के लिए आवेदन करें
Read More

संदेश

झारखण्ड सरकार का यह दृढ़ संकल्प है कि राज्य के प्रत्येक विद्यार्थी को, विशेष रूप से हमारे अनुसूचित जनजाति वर्ग के प्रतिभाशाली युवाओं को, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं समान अवसर प्राप्त हों। शिक्षा केवल ज्ञान का माध्यम नहीं, बल्कि सशक्तिकरण और सामाजिक परिवर्तन का सबसे प्रभावी साधन है।“झारखण्ड अनुसूचित जनजाति शिक्षण उत्थान कार्यक्रम” इसी विचार पर आधारित एक दूरदर्शी पहल है, जिसके माध्यम से हमारे जनजातीय विद्यार्थी अब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं — जैसे NEET एवं JEE (Advanced) — की तैयारी विश्वस्तरीय कोचिंग सुविधाओं के साथ पूर्णतः निःशुल्क प्राप्त कर पा रहे हैं।यह कार्यक्रम न केवल शिक्षा तक पहुँच सुनिश्चित करता है, बल्कि हमारे युवाओं को आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के योग्य बनाता है। हमारा उद्देश्य है कि झारखण्ड के मेधावी विद्यार्थी देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग एवं मेडिकल संस्थानों में प्रवेश लेकर राज्य का नाम गौरवान्वित करें।मैं विश्वास करता हूँ कि यह पहल हमारे जनजातीय समुदाय के भविष्य को नई दिशा देगी, सामाजिक समानता को सुदृढ़ करेगी और झारखण्ड को एक शिक्षित, सशक्त एवं प्रगतिशील राज्य के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

श्री हेमन्त सोरेन

मुख्यमंत्री, झारखण्ड सरकार

राज्य में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं, परंतु उचित मंच और संसाधनों के अभाव में कई विद्यार्थी पीछे रह जाते हैं। यह योजना यह सुनिश्चित करती है कि झारखंड का कोई भी गरीब और मेधावी विद्यार्थी अपने सपनों से वंचित न रहे, बल्कि आत्मविश्वास के साथ देश के प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे IIT, AIIMS में प्रवेश पाए। आज के प्रतिस्पर्धी युग में विद्यार्थियों को न केवल शिक्षा, बल्कि प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त भी देना हमारा उद्देश्य है। झारखंड सरकार का यह प्रयास प्रदेश के युवाओं को नई ऊर्जा, सही दिशा और समावेशी अवसर प्रदान करेगा, जिससे वे मुश्किल हालात को पार कर सफलता अर्जित करें। -

श्री चमरा लिंडा

कल्याण मंत्री, झारखंड सरकार

माननीय मुख्यमंत्री जी एवं कल्याण मंत्री महोदय की मंशा के अनुसार हमने झारखंड के अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए यह योजना प्रारंभ की है। यह केवल एक कोचिंग कार्यक्रम नहीं, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में समावेशी विकास की दिशा में एक संकल्प है। हमारा उद्देश्य है कि राज्य के प्रत्येक विद्यार्थी को JEE/NEET जैसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए श्रेष्ठ मार्गदर्शन एवं संसाधन प्राप्त हों।योजना के तहत चयनित विद्यार्थियों को नि:शुल्क आवास, भोजन, अध्ययन सामग्री (किताबें, बैग, टी-शर्ट आदि), ऑनलाइन अध्ययन के लिए टैबलेट और सतत मार्गदर्शन की सुविधा दी जाएगी। सभी छात्रावास एवं अन्य सुविधाएं पूरी तरह नि:शुल्क रहेंगी।

श्री कुलदीप चौधरी

आईएएसआयुक्त, आदिवासी कल्याण, झारखंड

विद्यार्थियों को क्या सुविधाएँ मिलती हैं

  • निःशुल्क कक्षा कोचिंग – NEET / JEE Advanced के पूर्ण पाठ्यक्रम के लिए।
  • अनुभवी शिक्षक – कोटा के अनुभवी फैकल्टी द्वारा सिद्ध शिक्षण पद्धति के साथ पढ़ाई।
  • अध्ययन सामग्री, पुस्तकें और स्टेशनरी – केंद्र द्वारा प्रदान की जाती हैं।
  • टैबलेट और डिजिटल सामग्री – ई-कॉंटेंट और ऑनलाइन टेस्ट के लिए, किसी भी समय सीखने की सुविधा।
  • नियमित परीक्षण और सत्र – मासिक/साप्ताहिक टेस्ट, DPPs और संदेह समाधान सत्र (Doubt Session)।
  • छात्रावास और भोजन – सुरक्षित आवास और संतुलित भोजन (Hostel Nutrition Scheme के अंतर्गत)।
  • पुस्तकालय, मेंटरिंग और काउंसलिंग – शैक्षणिक और मानसिक विकास के लिए।
  • सुरक्षित आवासीय वातावरण – लड़कों और लड़कियों के लिए पृथक और सुरक्षित।

संपर्क विवरण

  • 1️⃣ नोडल कार्यालय:

    आदिवासी कल्याण आयुक्त कार्यालय, कल्याण कॉम्प्लेक्स, मोराबादी, राँची – 834008

  • 2️⃣ कोचिंग केंद्र :

    Motion Education मल्टीपरपज हॉल-कम-ट्रेनिंग सेंटर, हिन्दपीरी, राँची – 834008 फोन: 8069641267

समाचार एवं विज्ञापन

सामान्य प्रश्न - FAQ

उत्तर: हाँ। चयनित विद्यार्थियों को कोचिंग, हॉस्टल आवास, भोजन, अध्ययन सामग्री, स्टेशनरी, तथा ई-कॉन्टेंट सहित टैबलेट पूर्णतः निःशुल्क प्रदान किए जाते हैं।

उत्तर: कोचिंग कक्षाएं मोशन एजुकेशन, कोटा द्वारा हिन्दपीरी केन्द्र, राँची में आयोजित की जाती हैं। यहां प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा शिक्षण कराया जाता है।

उत्तर: केवल अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के झारखण्ड के स्थायी निवासी छात्र/छात्रा, जो शैक्षणिक योग्यता मापदंडों को पूरा करते हों तथा किसी अन्य समान सरकारी योजना के लाभार्थी न हों, आवेदन कर सकते हैं।

उत्तर: विद्यार्थी आईटीडीए (ITDA) अथवा जिला कल्याण कार्यालय द्वारा जारी सूचना पर ध्यान दें। आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से किया जा सकता है। निर्धारित प्रारूप में सभी आवश्यक दस्तावेज़ संलग्न करना अनिवार्य है।

उत्तर:

  • जाति / ST प्रमाणपत्र
  • आधार कार्ड
  • अंकतालिका/ ग्रेड रिपोर्ट

उत्तर: चयन मुख्य रूप से शैक्षणिक मेरिट (कक्षा 10 या 12 के अंक) पर आधारित है। यदि आवेदनों की संख्या उपलब्ध सीटों से अधिक हो, तो विभाग द्वारा स्क्रीनिंग या एप्टीट्यूड टेस्ट आयोजित किया जा सकता है। अंतिम चयन आदिवासी कल्याण आयुक्त, राँची कार्यालय द्वारा किया जाता है।

उत्तर: हाँ। चयनित विद्यार्थियों को सुरक्षित आवासीय हॉस्टल सुविधा के अंतर्गत पौष्टिक भोजन निःशुल्क उपलब्ध कराया जाता है।

उत्तर: हाँ। प्रत्येक विद्यार्थी को ई-कॉन्टेंट, डिजिटल टेस्ट्स एवं ऑनलाइन अध्ययन सामग्री के साथ टैबलेट प्रदान किया जाता है, जिससे वे कभी भी अध्ययन कर सकें।

उत्तर: चयनित विद्यार्थियों को आधिकारिक पोर्टल, नामित केंद्रों, या जिला कार्यालयों के माध्यम से सूचित किया जाएगा। साथ ही बैच विवरण, रिपोर्टिंग निर्देश और कोचिंग कार्यक्रम की जानकारी भी प्रदान की जाएगी।

उत्तर: केवल वे ही विद्यार्थी पात्र होंगे जिनके माता-पिता निर्धारित वेतन स्तर एवं आय सीमा के अंतर्गत आते हैं। नियमित सरकारी कर्मचारी स्वयं या उनके बच्चे सामान्यतः पात्र नहीं हैं।

उत्तर: नहीं। यह योजना विशेष रूप से अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के विद्यार्थियों के लिए है।